Indian Pacer T Natarajan undergoes surgery, Shares picture| वनइंडिया हिंदी

2021-04-27 1


India pacer T Natarajan took to Instagram to reveal that he underwent a successful knee surgery on Tuesday. Natarajan shared a picture of him from a hospital and said that the "road back" to the cricket field is long but he is looking to be back "stronger and fitter" than ever before.


टीम इंडिया और सनराइज़र्स हैदराबाद के स्टार पेसर टी नटराजन ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद मंगलवार को ट्वीट कर दी। बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए एक मैच में नटराजन चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो आईपीएल सीजन 14 से भी बाहर हो गए, हालांकि अब राहत की बात ये है की उन्होंने अब इसकी सर्जरी करा ली है।



#TNatarajan #NatarajanSurgery #BCCI

Videos similaires